पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट
मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली किशोरी से गैंगरेप की शर्मनाक वारदात की पड़ताल में जुटी पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने घटना के तीनो आरोपियों कोमोबाइल सर्विलांस के आधार पर धर दबोचा . आपको बता दें की 20 फरवरी की देर शाम दीघा नहर स्थित एक होटल के कमरे में बारी-बारी से तीन युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था . मामले में पीड़िता की ओर से महिला थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया गया था . नामजद आरोपितों में सूरज साव और कृष्ण कुमार सहोदर भाई हैं जबकि तीसरा श्रवण कुमार आरोपितों का ही दोस्त है.मामले में महिला थाना की पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. दरअसल , 20 फरवरी को पीड़िता को उसकी मां ने डांटा था. इससे नाराज होकर वह शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकल गयी थी इसी बीच रास्ते में उसे एक आरोपित बहला फुसला कर अपनी बाइक पर बैठाकर दीघा नहर स्थित एक होटल में ले गया. होटल के कमरे में युवक का भाई तथा उसका दोस्त भी पहुंच गया. पीड़िता का आरोप है कि बंद कमरे में तीनों आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वह चीखती रही लेकिन दरिंदों ने उसकी एक नहीं सुनी. पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपित होटल के कमरे से निकलकर भाग गए. बदहवाश हाल में किशोरी रोते-बिलखते हुये अपने घर आयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के साथ परिजन दीघा थाने पहुंचे. जहां से पीड़िता को महिला थाने भेजा गया. महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि पीड़िता के बयान और लिखित आवेदन के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज आरोपितो को शहर छोड़ने के दौरान गिरफ्तारी हुई है .
आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कीजिये और देखते रहिये खुलासा. आप हमें खबर भी भेज सकते है हमारे नंबर पर. नंबर है -06127966001
Follow us on Social Network :
https://www.youtube.com/c/खुलासा
Related Posts
परीक्षा में नकल करने का तरीका देखिये
पटना में शराब और शबाब की पार्टी में पहुंची पुलिस पांच गिरफ्तार
“तमंचे पर डिस्को” बिहार मे नवयुवकों के बीच बना स्टेटस सिंबल