सुपौल से सुभाष चन्द्र की रिपोर्ट
सुपौल जिले से एक बार फिर बड़ी संख्यां में मजदूर दूसरे प्रदेश के लिए पलायन शुरू कर दिया है।हर दिन जिले भर में पंजाब लुधियाना और दिल्ली जैसे दूसरे प्रदेशों से मजदूरों को ले जाने के लिए बस भेजे जा रहे हैं। जिसमे बड़ी संख्यां में मजदूर भर भर कर ले जा रहे हैं। मजदूर कहते हैं कि उन्हें यहां रोजगार नहीं मिल रही है।रोजी रोटी के लिए रोजगार चाहिए। ऐसे में पलायन करना उनकी मजबुरी है।बतादें की लॉक डाऊन के दौरान जब यही मजदूर दूसरे प्रदेशों में फसे हुए थे और जब वापस आने का कोई दूसरा रास्ता शेष नहीं होने के कारण पैदल भी हजारों किलोमीटर का दूरी तय अपने घर आया। वहीं सरकार द्वारा भी कडोरों खर्च करके इन मजदूरों को घर लाया गया। उस समय स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी इन मजदूरों को यहां रोजगार देने की बात कही थी पर एक दो माह बिता भी नहीं कि फिर बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म भी नहीं हुआ ये मजदूर एक बार बढ़ते संक्रमण के बीच बिना कोई एहतियात बरते वापस पलायन को मजबूर हो गए हैं। यही कारण है कि हर दिन जिले भर से सैकड़ों मजदूर पलायन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कब तक ये सिलसिला खत्म होता है। फिलहाल त्रिवेणीगंज का ये मजदूर हरियाणा धान रोपनी के लिए जा रहे हैं।
Watch on : https://www.youtube.com/c/खुलासा
Related Posts
भोजपुर में बूटन चौधरी की भतीजे की हत्या में रंजीत चौधरी का भतीजा गिरफ्तार
प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा प्रेमी
महमदपुर हत्याकांड के खिलाफ आरजेडी का मधुबनी बंद