सहरसा से संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट
सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप 9वी के छात्र का शव एक लॉज से बरामद हुई है । मृतक युवक विक्रम कुमार सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है जो सहरसा जिला स्कूल में नौवीं का छात्र है और वे तिरंगा चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं मृतक का शव लॉज के निकट एक बंद पड़े बाथरूम से मिली है । मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि फोन कर इनसे संपर्क की जा रही थी लेकिन इनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था उसके बाद लॉज आए तो लॉज के रूम में ताला लगा हुआ था जब अगल-बगल देखी गई तो बाथरूम में इनका लाश पड़ा हुआ था । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तिरंगा बायपास मुख्य सड़क को घंटो जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सदर थाना अध्यक्ष राजमणि सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर मामले के छानबीन में जुट गई ।
आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कीजिये और देखते रहिये खुलासा. आप हमें खबर भी भेज सकते है हमारे नंबर पर. नंबर है -06127966001
Follow us on Social Network :
https://www.youtube.com/c/खुलासा
https://www.khulasamedia.com
https://www.facebook.com/khulasamedia
https://www.twitter.com/khulasamedia
Related Posts
परीक्षा में नकल करने का तरीका देखिये
पटना में शराब और शबाब की पार्टी में पहुंची पुलिस पांच गिरफ्तार
“तमंचे पर डिस्को” बिहार मे नवयुवकों के बीच बना स्टेटस सिंबल