पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट
बिहार में यूं तो पूर्ण शराबबंदी है लेकिन सुदूर इलाकों की बात छोड़िए राजधानी पटना में लोग बेखौफ होकर शराब पार्टी का आयोजन कर रहे हैं.ताजा मामला राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है जहां सिटी बैंक्वेट हॉल में बर्थडे पार्टी के दौरान न केवल शराब का सेवन किया जा रहा था बल्कि बार बालाओं के साथ युवकों का हुजूम ठुमका भी लगा रहा था.इस दौरान किसी ने पाटलिपुत्र थाने को इसकी सूचना दे दी.इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से पांच युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया.
शराब बंदी के बाद भी पार्टियों में जाम छलकाने का ट्रेंड बदस्तूर जारी है .पुलिस को इस पार्टी की सूचना मिली थी की शराब पार्टी के आयोजन में शबाब की भी व्यवस्था है लिहाजा जब पुलिस पहुंची तो रंग में भंग पड़ गया . पार्टी करते पांच शराबी गिरफ्तार कर लिए . दरअसल कोलकोता से लड़किया बुलाकर पटना में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था …पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कारवाई हुई जिसमें कार्यक्रम संचालक सहित पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है.बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संचालक सुभम चौधरी ही कोलकोता से लड़कियों को लेकर आया था फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस छापेमारी के दौरान बैंक्वेट हॉल में मौजूद कुछ शराबी निकल भागने में कामयाब रहे.छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शराब की पूरी पेटी जब्त की है.पुलिस ने बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया है.पुलिस को मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ भी सबूत मिले हैं.इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बर्थडे पार्टी में कोलकाता से बार बालाओं को बुलाया गया था.पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि फरार चल रहे मैनेजर ने ही इस बर्थडे पार्टी की बुकिंग अपने स्तर पर ली थी.इसलिए जब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक मैरिज हॉल को सील रखा जाएगा.गिरफ्तार युवकों में जक्कनपुर थाना क्षेत्र का अमित कुमार, राजीव नगर थाना क्षेत्र का अजय कुमार, पश्चिम बंगाल के दमदम का शुभम चौधरी, अनिसाबाद का निलेश रंजन और राजीव नगर अनिल कुमार शामिल हैं.
आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कीजिये और देखते रहिये खुलासा. आप हमें खबर भी भेज सकते है हमारे नंबर पर. नंबर है -06127966001
Follow us on Social Network :
https://www.youtube.com/c/खुलासा
https://www.khulasamedia.com
https://www.facebook.com/khulasamedia
https://www.twitter.com/khulasamedia
Related Posts
भोजपुर में बूटन चौधरी की भतीजे की हत्या में रंजीत चौधरी का भतीजा गिरफ्तार
प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा प्रेमी
महमदपुर हत्याकांड के खिलाफ आरजेडी का मधुबनी बंद