दरभंगा से जीतेन्द्र कुमार की तस्वीर
यह वीडियो एक बानगी है नक़ल की तैयारी की … बिहार में सरकार ने परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए भरसक कोशिश की है…कई तरह के रूल्स भी परीक्षा में आने वाले छात्रो को फोलो करने के निर्देश भी जारी किये गए हैं… लेकिन छात्र परीक्षा की तैयारी की वजाय नकल की तैयारी करते हैं और ऐसे छात्रों की कोशिश रहती है की सरकार के नकल रोकने के उपायों का पलीता लगाया जाय |
यह वायरल वीडियो है जो दरभंगा का बताया जा रहा है . वीडियो में आप देखिये की एक छात्र को जब परीक्षा में जाने से पहले जब जांच की गयी तो उसने नकल की कैसी तैयारी की थी . पर जांच के दौरान इस छात्र की पोल खुल गयी . हम आपको इस छात्र के जांच की पूरी तस्वीर दिखाते हैं .
हालांकि यह वीडियो कहाँ की है हम इसकी पुष्टि नहीं करते … लेकिन यह वीडियो बिहार में शिक्षा का एक नमूना है . इस वीडियो को देखकर सरकार को सचेत होना चाहिए की स्कूलों और कालेजो में छात्रो को पर्हां के लिए शिक्षको की कमी या योग्यता की कमी है तो सरकार पहले समुचित व्यवस्था करे फिर परीक्षा ले ताकि छात्र बिना नकल की परीक्षा दे सकें. बिहार के नव नियिक्त शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी हालांकि शिक्षा को लेकर सजग है और स्कूलों से लेकर कालेजो तक में शिक्षको को कमी से लेकर नियमित क्लास संचालन की तैयारी में है … और उनको यह तस्वीर देखना भी चाहिए की वे इस व्यवस्था को कैसे ठीक करेंगे .
आप हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कीजिये और देखते रहिये खुलासा. आप हमें खबर भी भेज सकते है हमारे नंबर पर. नंबर है -06127966001
Follow us on Social Network :
https://www.youtube.com/c/खुलासा
https://www.khulasamedia.com
https://www.facebook.com/khulasamedia
https://www.twitter.com/khulasamedia
Related Posts
भोजपुर में बूटन चौधरी की भतीजे की हत्या में रंजीत चौधरी का भतीजा गिरफ्तार
प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा प्रेमी
महमदपुर हत्याकांड के खिलाफ आरजेडी का मधुबनी बंद